Pages

Thursday, October 17, 2019

दो जीरो दो चार , को अंको में कैसे लिखा जाएगा?

दो जीरो दो चार को कैसे लिख जाएगा ?

1- 2024

2- 2044

3- 0044

4- 0024


हल - बोलने वाला हिंदी भाषी प्रतीत होता होता है ,

ऐसे में जब वह दो जीरो शब्द का प्रयोग करेगा तो उसका मंतव्य 00 से होगा
किन्तु अगला शब्द दो चार भ्रांति पूर्ण है इसका अर्थ 24 अथवा 44 हो सकता है , किन्तु अर्द्ध विराम का प्रयोग नही हुआ है ऐसे में इसका अर्थ स्पष्ट रूप से 44 ही होगा।

यदि आपके मन मे यह शंसय है कि दो जीरो शब्द के बाद भी तो कोई अर्ध विराम नही है , तो ध्यान्तव्य है कि जीरो अंग्रेजी शब्द है ऐसे में उसके बाद अर्द्ध विराम माना जा सकता है,

अथवा यदि आप स्वयं हिंदी भाषी है तो इस शब्द का कई बार  उच्चारण कर के देखे आप स्वयं पाएंगे कि आप जीरो शब्द के बाद  स्वयं अर्द्ध विराम का प्रयोग कर रहे हैं।

अतः उत्तर - 0044 ही होगा

No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।