Pages

Sunday, July 28, 2019

निष्क्रमण एवं अन्नप्राशन

निष्क्रमण- बच्चे के जन्म के तीसरे व चौथे माह में यह संस्कार संपन्न होता था जिसमें उसे प्रथम बार घर से बाहर निकाला जाता था यह संस्कार माता-पिता संपन्न करते थे उस दिन घर के आंगन में एक चौकोर भाग को गोबर तथा मिट्टी से लीपा जाता था उस पर स्वास्तिक का चिन्ह बना कर धान छींट दिया जाता था ।बच्चे को स्नान कराकर नए परिधान में यज्ञ के सामने करके वेद मंत्रों का पाठ किया जाता था।  फिर मां बच्चे को लेकर बाहर निकलती थी तथा उसे प्रथम बार सूर्य के दर्शन कराए जाते थे इसी के साथ उसका घर से बाहरी वातावरण का संपर्क हो जाता था

No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।