Pages

Monday, June 3, 2019

प्रतिशत पर आधारित प्रश्न


रजिया ने एक दवा विक्रेता से 625₹ अंकित मूल्य की दवा खरीदी , उसे दुकानदार को 12.50 पैसे अतिरिक्त कर के रूप में देने पड़े, दवा पर लगे कर की दर क्या थी ?




हल- अंकित मूल्य = 625

कर = 12.50₹

अब प्रश्न है कि 12.50 , 625 ₹ का कितने प्रतिशत है ,

अथवा हम दर के सूत्र से निकाल सकते हैं


दर =  100 × अतरिक्त / अंकित मूल्य


= 100 × 12.50 / 625

= 2%








प्रश्न 2 -  एक दुकानदार ने अपनी दुकान से 3 महीने की बिक्री के बाद 4500₹ वैट के रूप में जमा किये , यदि वैट की दर 4 % हो तो दुकानदार ने कुल कितने रुपये का व्यापार किया?




हल -  दुकानदार ने 4500 ₹ कर के रूप में जमा किया ,

वैट की दर 4 % हैं

अब प्रश्न है कि कितनी राशि का 4% 4500 होगा।


राशि =  100 × 4500 / 4

= 112500 उत्तर


समय का कोई प्रभाव नही पड़ेगा वैट किये गए व्यापार पर लगेगा न कि समय पर।




No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।