Pages

Sunday, October 7, 2018

प्रमुख मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क

इसका पूरा नाम Metropolitan Area Network हैं यह एक ऐसा उच्च गति वाला नेटवर्क है जो आवाज, डाटा और इमेज को 200 मेगाबाइट प्रति सेकंड या इससे अधिक गति से डाटा को 75 कि.मी. की दूरी तक ले जा सकता है। यह लेन (LAN) से बड़ा तथा वेन (WAN) से छोटा नेटवर्क होता है। इस नेटवर्क के द्वारा एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ा जाता है।
इसके अंतर्गत दो या दो से अधिक लोकल एरिया नेटवर्क एक साथ जुड़े होते हैं। यह एक शहर के सीमाओ के भीतर का स्थित कंप्यूटर नेटवर्क होता हैं। राउटर, स्विच और हब्स मिलकर एक मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क का निर्माण करता हैं। मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क वृहद स्तरीय नेटवर्क है जो कई कॉरपोरेट लोकल एरिया नेटवर्क को एक साथ जोड़ते हैं। मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क किसी एक संगठन के द्वारा खरीदा नहीं होता है बल्कि इनके संचार संयंत्र तथा उपकरण किसी एक समूह या एक नेटवर्क प्रदाता द्वारा मेंटेन किया जाता है जो अपने कॉरपोरेट ग्राहकों को इसकी सीमाएं बेचते हैं। मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क प्रायः उच्च गति नेटवर्क के रूप में कार्य करता है तथा क्षेत्रीय संसाधनों के साझीदारी सहायता करते हैं। ( स्त्रोत - wiki )

 1. डेलनेट (दिल्ली लाइब्रेरी नेटवर्क) स्थापना वर्ष 1988 तथा 1992 में सोसाइटी के रूप में पंजीकृत किया गया।
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र , सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और इंडिया नेशनल सेंटर नई दिल्ली द्वारा प्रसारित है इसका प्रमुख उद्देश्य लाइब्रेरी प्रणाली का विकास कर के पुस्तकालयों के बीच संसाधनों का मिलजुलकर प्रयोग सुनिश्चित करना है।







2. बॉम्बे नेट (बॉम्बे लाइब्रेरी नेटवर्क) स्थापना वर्ष 1994 इसकी स्थापना राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी केंद्र मुंबई (एनसीएसटी) द्वारा किया गया इसका उद्देश्य कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी का प्रमुख ग्रंथ सूची डेटाबेस तैयार करना तथा मुंबई के विभिन्न पुस्तकालयों में उपलब्ध पत्रिकाओं का यूनियन कैटलॉग बनाना है।



3. कैलीबनेट( कोलकाता  लाइब्रेरी नेटवर्क) की स्थापना निसैट द्वारा 1994 में की गई इसका प्रमुख उद्देश्य कंप्यूटर आधारित पुस्तकालय स्वचालन और नेटवर्किंग के जरिए कोलकाता के संस्थागत पुस्तकालयों के सामूहिक हितों की पूर्ति करना।





4. एडमिन अट अहमदाबाद लाइब्रेरी नेटवर्क जिसकी स्थापना  निस्सएट द्वारा 1995 में की गई इसका मुख्य उद्देश्य अमदाबाद की 150 से अधिक पुस्तकालय और सूचना केंद्रों के बीच सहकारी कार्यप्रणाली को विकसित करना है



No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।