Pages

Tuesday, September 18, 2018

रेलवे प्रश्न पत्र हल 2

1. एक मछुआरा जल धारा के विपरीत 20 मिनट में 2 किलोमीटर तय करता है  यह दूरी 15 मिनट में तय करके वापस आता है जल धारा की चाल बताइए ?

1. 1 किमी / घन्टा

2. 2 किमी/घण्टा

3. 3 किमी/घण्टा

4. इनमे से कोई नही।

 हल - जल धारा की चाल =( जलधारा की दिशा में चाल - जल धारा के विपरीत चाल ) / 2

क्योकि हमारा उत्तर किमी / घण्टा में है तो हम मछुआरे की चाल को किमी /घण्टे में बदलेंगे ।


चुकी दूरी किमी में ही दी गयी है अतः हम मिनट को घण्टे में बदल लेंगे


धारा की दिशा में = 2 किमी / 15 मिनट

15 मिनट को घण्टे में बदलने के लिए 4 से गुणा करेंगे ।


इसका मान न बदले इस लिए ऊपर नीचे दोनो में 4 से गुणा करेंगे


2/15 × 4 = 8 किमी /घण्टा



धारा के विपरीत  = 2 किमी / 20 मिनट

घण्टे में बदलने के लिए 3 से ऊपर नीचे गुणा

= 2/20 

= 6 किमी / घण्टा


धारा की चाल = ( 8 - 6 ) / 2

 = 1 किमी / घण्टा उत्तर













2. एक संख्या का 2 गुना उसके आधे से 45 अधिक है वह संख्या क्या होगी ?

1. 50

2. 45

3. 40

4. 30



हल -   माना संख्या = x

तो x का 2 गुना = 2x

बराबर है उसके आधे ( x / 2 ) से 45 अधिक है


2x = x /2  + 45

1.5 x = 45

X = 30 उत्तर







3. 25 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से चलती हुई  270 मी . लम्बी ट्रेन, विपरीत दिशा से 2 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से आ रहे किसी व्यक्ति को कितनी देर में पार कर लेगी ?

1. 24 से.

2. 30 से.

3. 36 से.

4. इनमें से कोई नही


हल - आदमी को पार करने के लिए कुल तय की जाने वाली दूरी = ट्रेन की लंबाई


कुल सापेछिक चाल =  ट्रेन की चाल + आदमी की चाल

 =  25 + 2

= 27

दूरी मीटर में है  तो चाल को भी मीटर/ से. में बदल लेंगे


27 × 5/18


कुल लगा समय = दूरी / चाल


270 / ( 27 × 5/ 18 )


( 270 × 18 ) / 27 × 5

= 36 से. उत्तर














3.  दो अंको की संख्याओं के दोनों अंको का योग 9 है उसमें से 27 घटा देने पर दोनों संख्याएं उलट जाती हैं वह संख्या क्या होगी ?

1.  72

2. 63

3. 45

4. इनमे से कोई नही



हल - इस प्रकार के प्रश्नों को विकल्प से ही देखते हैं ।

72 के दोनों अंको का योग 9 हैं
किन्तु 27 घटाने पर 27 नही प्राप्त होता



63 के दोनों अंको का योग 9 है

और 27 घटाने पर 36 प्राप्त होता है अर्थात दोनो अंक उलट जाते हैं यही सही उत्तर होगा ।

No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।