Pages

Thursday, August 2, 2018

हिंदी गद्य के विकास - क्रम का काल विभाजन

हिन्दी गद्य का काल विभाजन
  • पूर्व भारतेंदु युग अथवा हिन्दी गद्य साहित्य का प्रारंभिक काल  - 13वी शताब्दी के मध्य से सन 1868 तक
  • भारतेंदु युग अथवा पुनर्जागरण काल -  सन 1868 से 1900 तक
  • द्विवेदी युग - सन 1900 से 1922 तक
  • शुक्ल युग अथवा छायावादी युग - 1919 से 1938 तक
  • छायावादोत्तर युग - 1938 से वर्तमान तक

No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।