Pages

Friday, May 11, 2018

जब किसी वस्तु के मूल्य में कमी होने पर दी गयी वस्तु अधिक मिल रही हो , तो वास्तविक मूल्य ज्ञात करना ।

चीनी के दाम में 25% घट जाने पर एक व्यक्ति ₹360 में 15/2 किग्रा चीनी अधिक खरीदता है। चीनी का वास्तविक मूल्य (प्रति किग्रा में) क्या होगा ?



सूत्र -     मूल्य में हुई % कमी / 100 -  मूल्य में आई % कमी      × कुल धनराशि / मिलने वाली अधिक मात्रा



मूल्य में % कमी = 25%


कुल धनराशि = 360

कुल मिलने वाली अधिक मात्रा =15 /2 किग्रा.



   =  25 /75    × 360 / 15/2

= 16 ans

No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।