भारत के राष्ट्पति
डॉ. राजेंद्र प्रसाद (1884 - 1963) 26 जनवरी 1950 - 13 मई 1962
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1888 - 1975) 13 मई 1962 - 13 मई 1967
डॉ. जाकिर हुसैन (1897 - 1969) 13 मई 1967 - 3 मई 1969
वराहगिरि वेंकटगिरि (1884 - 1980)(कार्यवाहक) 3 मई 1969 - 20 जुलाई 1969
न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह (1905 - 1992)(कार्यवाहक) 20 जुलाई 1969 - 24 अगस्त 1969
वराहगिरि वेंकटगिरि (1884 - 1980) 24 अगस्त 1969 - 24 अगस्त 1974
फखरुद्दीन अली अहमद (1905 - 1977) 24 अगस्त 1974 - 11 फरवरी 1977
बी.डी. जत्ती (1913 - 2002)(कार्यवाहक) 11 फरवरी 1977 - 25 जुलाई 1977
नीलम संजीव रेड्डी (1913 - 1996) - 25 जुलाई 1977 - 25 जुलाई 1982
ज्ञानी जैल सिंह (1916 - 1994) 25 जुलाई 1982 - 25 जुलाई 1987
आर. वेंकटरमण (जन्म - 1910) 25 जुलाई 1987 - 25 जुलाई 1992
डॉ. शंकर दयाल शर्मा (1918 - 1999) 25 जुलाई 1992 - 25 जुलाई 1997
के. आर. नारायणन (1920 - 2005) 25 जुलाई 1997 - 25 जुलाई 2002
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (जन्म - 1931) 25 जुलाई 2002 - 25 जुलाई 2007
श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल (जन्म - 1934) 25 जुलाई 2007 - 25 जुलाई 2012
श्री प्रणब मुखर्जी (जन्म - 1935) 25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017
राम नाथ कोविन्द जी ( जन्म 1 अक्टूबर 1945 ) 25 जुलाई 2017 से अब तक।
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।