VBODMAS पर आधारित प्रश्न
VBODMAS में अक्षरों का अर्थ
V =Vinculum ( बार )
B =Bracket (कोष्ठक)
O =Of ( का )
D =Division ( भाग )
M =Multiplication (गुणा )
A=Addition ( जोड़ )
S = Subtraction ( घटाव )
सभी प्रश्नों को इसी सूत्र के क्रम में सरल करते हैं
हल करने की विधि - सबसे पहले जिस संख्या पर बार लगा होता है उसे सरल करते हैं।
फिर कोष्ठक को हल करते हैं कोष्ठक तीन प्रकार के होते
सबसे पहले छोटे कोष्ठक ( ) को हल करते हैं फिर मझले कोष्ठक { } को हल करते हैं उसके बाद बड़े कोष्ठक को [ ]
कोष्ठक को हल करने के बाद ( ऑफ ) को हल करते हैं इसमे ( √ आदि ) को सरल करते हैं।
उसके बाद भाग, गुणा और जोड़ सबसे बाद में घटाव।
प्रश्न - 6 × 6 ÷ 3 -1 = ?
हल- इस प्रश्न में बार, कोष्ठक, और का नही है
अतः सबसे पहले भाग करेंगे ।
6 × 6 ÷ 3 - 1 ( पहले भाग करेंगे )
= 6 × 2 - 1 ( अब गुणा करेंगे )
= 12 - 1 ( इसमें जोड़ नही है तो अब घटाव करेंगे )
= 11 उत्तर.
प्रश्न - 72 ÷ 6 ÷ 3 = ?
हल - इस प्रश्न में कोई भी चिन्ह नही है केेेवल ।भाग का चिन्ह है अब हम कौन सा भाग पहले करे ?
इस प्रश्न को इस प्रकार लिखते हैं
72 × 1/6 × 1/3
= 4
= 4
प्रश्न - 10 - [ 6 + { 2 - ( 4 ) } ] = ?
हल - सबसे पहले ( ) कोष्ठक को हल करेंगे
10 - [ 6 + { -2 } ] ( अब { } कोष्ठक को हल करेंगे )
=10 - [ 4 ] ( अब [ ] कोष्ठक को हल करेंगे )
=10 - 4
= 6
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।