Pages

Wednesday, February 7, 2018

कम्प्यूटर का परिचय विडियो

कम्प्यूटर का परिचय

कम्प्यूटर एक मशीन हैं जो निर्देशो के एक सेट पर कार्य अथवा गणना करता है।
कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं जो इनपुट उपकरण से डाटा प्राप्त करता है और निर्देशो के अनुसार उस पर गणना करता है और डाटा को आउट पुट उपकरणों द्वारा वांछित सूचना प्रदान करता है।


कम्प्यूटर शब्द लैटिन भाषा के computare से लिया गया जिसका अर्थ होता है गणना करना।
मूल रूप से इसका अविष्कार तीव्र गति से गणना करने के लिए किया गया था।

कम्प्यूटर के प्रमुख अवयव

1 सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ( C P U)
2 मेमोरी यूनिट
3 इनपुट यूनिट
4 आउटपुट यूनिट


1 सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट - यह कम्प्यूटर  का  केन्द्र होता है   cpu ही निर्देश  को निष्पादित करती है

C P U के मुख्य भाग है

1 कंट्रोल यूनिट ( C U )
2 अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट ( A L U)

कंट्रोल यूनिट - सभी भागों में होने वाले संचालन को नियंत्रित करता है
अर्थ मेटिक लॉजिकल यूनिट - ALU प्रोग्राम में होने वाले सभी अंकगणितिय और तार्किक  कार्यो को निष्पादित करता है।

2 मेमोरी यूनिट -मेमोरी वह उपकरण है जिसमे कम्प्यूटर का डाटा और प्रोग्राम को संरक्षित   किया जाता  है।

यह 2 प्रकार का होता है
1 प्राथमिक मेमोरी ( आंतरिक मेमोरी)
2 माध्यमिक मेमोरी ( बाहरी मेमोरी)


3 इनपुट यूनिट - इनपुट यूनिट का प्रयोग उपयोग  कर्ता द्वारा कम्पप्यूट  में डाटा  उपलब्ध कराने के लिए  किया जााता है।
की बोर्ड, माउस, जॉय स्टिक , टच स्क्रीन, स्कैनर, लाइटपेन आदि कुछ इनपुट डिवाइस है।


4 आउटपुट यूनिट - इस यूनिट द्वारा उत्पन्न परिणाम  दिखाए  जााते है ।
मॉनिटर, प्रिंटर, सपीकर, आदि आउटपुट डिवाइस है।
     





No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।