Pages

Monday, December 4, 2017

सिर और पैर पर आधारित प्रश्न

जब सिर और पैर दिया हो तो जानवरो और आदमियो की संख्या ज्ञात करना।
प्रश्न 1- किसी बाड़े मर कुछ आदमी और कुछ बकरियाँ थी , एक आदमी द्वारा देखे जाने पर कुल 20 सिर और 60 पैर दिखायी दे रहे थे तो बकरियों की संख्या ज्ञात करो??
हल - कुल सिर = 20 ( आदमियो और बकरियो को मिला कर)
माना आदमी की संख्या = y
तो बकरियो की संख्या = 20 - y
आदमियो के पैरों की संख्या = y × 2  ( सभी आदमी के दो दो पैर)
बकरियो के पैरों की संख्या = ( 20 - y ) × 4  ( चार चार पैर )
अतः कुल पैर - 2y + ( 20 - y ) × 4 = 60
2y - 4y = 60 -80
-2y = -20
Y = 10
आदमियो की संख्या = 10
बकरियो की संख्या = 20 - y
 
  20 - 10 = 10
उत्तर

1 comment:

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।