Pages

Sunday, November 5, 2017

दो अंको की किसी भी संख्या का वर्ग ज्ञात करे 5 सेकेण्ड में

2 अंको की किसी भी संख्या का वर्ग ज्ञात करना

1. सबसे पहले हम इकाई के अंक का वर्ग ज्ञात करते हैं।
उसका अगर संख्या दो अंको की आती है तो उसका इकाई का अंक लिख लेते हैं और दहाई के अंक को हासिल के रूप में लिखते हैं।

2. अब संख्या के इकाई और दहाई के अंको का आपस मे गुणा करके उसको दो गुना कर लेते है और उसमें इकाई के अंक के वर्ग से मिले हासिल को जोड़ लेते हैं। और प्राप्त संख्या के इकाई के अंक को लिख लेते हैं और बाकी को हासिल मान लेते हैं।

3. अब दहाई के अंक का वर्ग करते हैं तथा उसमें हासिल को जोड़ कर लिख देते हैं।

उदाहरण-

12^2

= 12 का वर्ग करने के लिए सबसे पहले उसके इकाई के अंक 2 का वर्ग करते हैं। 2 का वर्ग 4 इसमे कोई हासिल नही है अतः इसे ऐसे ही लिख देते हैं।

अब 12 के दोनों अंको का आपस मे गुणा करके उसे दो गुना करते है ।
1 × 2 = 2  , 2 ×2 = 4

इस 4 को ऐसे ही लिख देते हैं।

अब दहाई के अंक का वर्ग करते है
1 का वर्ग = 1

144 ans।

No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।