आज के वक्त में गैस सिलेंडर सभी के घर पाया जाता है । यह घर में खाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है । पर क्या आपको गैस सिलेंडर पर लिखे इस नंबर के बारे में पता है ।
गैस सिलेंडर पर नंबर A, B, C और D इन चार अक्षरों में बटा होता है । यह अक्षर पहले 3 महीने को दर्शाता है ,जैसे कि A जनवरी से मार्च , B अप्रैल से जून, C जुलाई से सितंबर और D अक्टूबर से दिसंबर ।
उसके बाद नंबर वर्ष को दर्शाता है, जैसा की आप मान ले अगर आपके सिलेंडर पर C17 लिखा है । तो इसका मतलब यह है कि आपको सिलेंडर को 2017 के सितंबर महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं ।
आपको इस तरह की पोस्ट नेट पर google करने पर आसानी से मिल जायेंगी।
लेकिन LPG गैस या सिलेंडरो का कोई expiry date नही होता है ।
उस पर लिखी गयी code वाली तारीख उसके due date को बताती है ।
सिलेंडरो की जांच हर 5 और 10 वर्षो बाद होती है और उस पर अगली जांच की तारीख डाल दी जाती है ।
अधिक जानकारी के लिए iocl की अधिकारिक वेबसाईट देखे।
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।