Pages

Sunday, September 17, 2017

ईसाई धर्म

ईसाई धर्म के संस्थापक ईसा मसीह थे।
ईसाई धर्म का प्रमुख ग्रंथ बाइबिल है ।
ईसा मसीह का जन्म जेरूसलम के निकट बेथलेहम नामक स्थान पर हुआ था ।

ईसा के जन्म दिवस  को क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है ।
ईसा मसीह के माता का नाम मेरी तरफ पिता का नाम जोसफ था।

ईसा ने अपने जीवन के प्रथम 30 वर्ष एक बढई  के रूप में बेथलेहम के निकट नाजरेथ में बिताएं ।

ईसा मसीह का प्रथम दो शिष्य एंडूस  एवं पपीटर थे ।

ईसा मसीह को सूली पर रोमन गवर्नर पोंटियस ने  चढाया था।
ईसा मसीह को 33 ईसवी में सूली पर चढ़ाया गया
ईसाई धर्म का सबसे पवित्र चिह्न क्रास है इसाई त्रित्व में विश्वास रखते हैं -

(1)ईश्वर पिता
(2)ईश्वर पुत्र
(3)ईश्वर पवित्र आत्मा

   पारसी धर्म -

पारसी धर्म के पैगंबर जरथुस्त्र (ईरानी) थे ।

उनकी शिक्षाओं का संकलन जेंद अवेस्ता नामक ग्रंथ में है ।
जो पारसियों का धार्मिक ग्रंथ है इसकी मूल शिक्षा का सूत्र है -
(1)सद विचार
(2)सद वचन
(3) सद कार्य

इसके अनुयायी एक ईश्वर अहुर  को मानते हैं ।
इस धर्म के अनुयायियों को अग्निपूजक भी कहा जाता है।

No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।