19 जिलो के 1करोड़ 70लाख लोग त्राहिमाम कर रहे है और इसकी वजह बताया जा रहा है ये खूंखार जानवर , इतना ही नही इस जानवर से पुलिस महकमा भी सुरक्षित नही रहा है।
यह पहली बार नही है कि जब इस जानवर ने बिहार सरकार की नाक में दम किया हो ।
इससे पहले भी 9 लाख लीटर शराब पी गया था ये जानवर सायद इसी के नशे में अब बिहार में तटबन्धो को तोड़ कर बाढ़ की घटना को अंजाम दिया है।
वही कुछ लोग इस जानवर का बीच बचाव करते हुए बाढ़ के लिए नेपाल को भी जिम्मेदार ठेहरा रहे है।
लेकिन नितीश सरकार के जल संसाधन मंत्री मामले को स्पष्ट करते हुए बताते है की इस बार ही नही हर बार इसी जानवर की वजह से आती है बाढ़।
जी हां हम चूहे की ही बात कर रहे है
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।