Pages

Monday, September 4, 2017

15 रूपये में कितनी चाकलेट मिलेगी ?

Question-  किसी दुकान में 1 ₹ में 3 चाकलेट मिलती है ।
और 3 रैपर वापस करने पर 1 चाकलेट फ्री मिलती है , तो 15 रूपये की कितनी चाकलेट मिलेगी ??
Answer-
सबसे पहले 15₹ में 45 चाकलेट
45 रैपर वापस करने पर - 15 चाकलेट
15 रैपर वापस करने पर - 5 चाकलेट ( 3 रैपर वापस करेगा 2 के रैपर उसके पास अब भी रहेंगे)
3 रैपर वापस करने पर - 1 चाकलेट ( 2 रैपर पहले के और 1 इसके )
3 रैपर वापस करने पर - 1 चाकलेट
45+15+5+1+1 = 67 चाकलेट।

No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।