Pages

Saturday, September 30, 2017

सैय्यद वंश ( 1414- 1451ई.)

सैयद वंश का संस्थापक खिज्र खां था इसने सुल्तान की उपाधि न धारण कर अपने को रैयत ए आला की उपाधि से ही खुश रखा ।

खिज्र खां  तैमूर लंग का सेनापति था भारत से लौटते समय तैमूर लंग ने खिज्र खां को मुल्तान लाहौर एवं दीपालपुर का शासक नियुक्त किया।

खिज्र खां नियमित रूप से तैमूर के पुत्र शाहरुख को कर भेजता था।

चित्र खां की मृत्यु 20 मई 1421 में हो गई ।खिज्र खां के पुत्र मुबारक खा ने शाह की उपाधि धारण की।

याहिया बिन अहमद सरहिंदी को मुबारक शाह का संरक्षण प्राप्त  था इसकी पुस्तक तारीख ए मुबारक शाही में सैय्यद वंश के विषय में जानकारी मिलती है।

यमुना के किनारे मुबारकाबाद की स्थापना मुबारक शाह ने की थी।

सैय्यद वंश का अंतिम सुल्तान अलाउद्दीन आलमशाह था ।

सैय्यद वंश का शासन करीब 37 वर्षों तक रहा।

No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।