संख्याओ का निर्माण-
प्रश्न 1. 0 से लेकर 9 तक के अंको द्वारा दो अंको की कितनी संख्याये बनाई जा सकती है । जबकि अंको की पुनरावृति हो??
उत्तर – इस प्रकार के प्रश्न को हल करने के लिए हम जितनी अंको की संख्या बनानी होती है उतने खाने बना लेते हैं
(2) खानों को भरते है – दिया हैं की 0 से 9 तक के अंको की सहायता से बनाना है 0से 9 तक की कुल अंको की संख्या = 10
हम जानते है की किसी संख्या में आगे का अंक शून्य नही हो सकता ।
अत: हम पहले खाने में 1,2,3,4,5,6,7,8,या 9 भर सकते है।
अर्थात 9 तरीके से भर सकते है।
अत: हम पहले कहने में 9 लिखते है।
(3) दूसरा खाना भरना :- दुसरे खाने में 0 से लेकर 9 तक कोई भी संख्या भर सकते है । अर्थात 10 तरीके से भर सकते है
अत: दूसरे खाने में 10 भरते है।
(4) दो अंको की बनने वाली संख्या = पहले का कुल तरीका × दूसरे का कुल तरीका
9×10 = 90
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।