Pages

Thursday, April 16, 2015

प्राकृतिक संख्याओ के गुणा का इकाई अंक ज्ञात करना।

1. 1×1×1×1×1××1……= 1
 
2. 0× कोई भी संख्या = इकाई का अंक 0
3. 2×5 = इकाई का 0
प्रश्न 1. 18×125×152×3889 के गुणन फल का इकाई अंक क्या होगा?
उत्तर सबसे पहले हम देखते है की किसी संख्या के इकाई का अंक 5 हैं अथवा नही
2. यदि है तो हम पुन: देखते है की कोई संख्या 2 से पूर्ण विभाजित होने वाली है या नही
3. यदि 2 से विभाजित होने वाली कोई संख्या है तो हम उसे गुणन खंड द्वारा 2 निकाल लेते है
4. अब इस प्रकार की संख्या के गुणनफल का इकाई का अंक शून्य होगा।
18×125×152×3889
[9×2]×[25×5]×152×3889
नियमानुसार किसी संख्याओ के इकाई में 2 व् 5 हो तो इकाई का अंक शून्य होगा।
प्रश्न 2. 10×22×33×44×55 के इकाई का अंक क्या होगा ?
उत्तर- किसी भी संख्या का इकाई का अंक 0 (शून्य ) हो तो उसके गुणन फल के इकाई का अंक शून्य ही होगा ।

No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।