1. राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है
*-- 12*
2. नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुए ?
*-- 1901*
3. बंग्लादेश की मुद्रा कौनसी है ?
*-- टका*
4. रामायण किसने लिखी
*-- महर्षि बाल्मीकि*
5. भारत में गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है
*-- उत्तर प्रदेश*
6. पायरिया रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है
*-- दांत और मसूड़े*
7. नासिक किस नदी के किनारे स्थित है ?
*-- गोदावरी*
8. राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है ?
*-- सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश*
9. जापान की मुद्रा कौनसी है
*-- येन*
10. इंडियन मिलेट्री अकादमी कहाँ स्थित है ?
*-- देहरादून*
11. माऊंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?
*-- बछेंद्री पाल*
12. डेविस कप का सम्बन्ध किस खेल से है ?
*-- टेनिस*
13. सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश कब तक अपने पद पर रहता है ?
*-- 65 वर्ष की आयु तक*
14. संसद का उच्च सदन कौनसा है ?
*-- राज्यसभा*
15. पंचतंत्र का लेखक कौन है
*-- विष्णु शर्मा*
16. सन 1954 में हुआ भारत-चीन समझौता किस नाम से जाना जाता है ?
*-- पंचशील समझौता*
17. सन 2010 में फुटबॉल विश्वकप किस देश ने जीता था ?
*-- स्पेन*
18. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहाँ स्थित है ?
*-- पूना के पास खडगवासला में*
19. ‘डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी ?
*-- जवाहरलाल नेहरु*
20. एक स्वस्थ मनुष्य का हृदय एक मिनट में कितनी बार धड़कता है ?
*-- 72 बार*
21. भारत में पहली बार जनगणना कब हुई ?
*-- 1872*
22. ‘डबल फाल्ट’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ?
*-- टेनिस*
23. भारतीय थल सेना के पहले भारतीय सेनाध्यक्ष कौन थे ?
*-- जनरल के.एम्.करियप्पा*
24. ‘लाई हरोबा’ किस राज्य का लोकनृत्य है ?
*-- मणिपुर*
25. भारत के किस राज्य में रबर का सबसे अधिक उत्पादन होता है ?
*-- केरल*
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।